भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) यात्रियों की सहुलियत के लिए रेलवे प्रशासन नई व्यवस्था कर रहा है वह अब ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले यात्रीयों को घर से बेडशीट तथा तकिया लाने से निजात दिलाने की पहल कर चुका है जी हां अब यत्रियो को घर से तकिया बिस्तर नहीं लाना पड़ेगा क्योंकि रेलवे ने अब फूड स्टॉल पर स्नैक्स पेय पदार्थ के साथ-साथ बेडराल भी उपलब्ध करा दिए हैं। इस व्यवस्था से यात्रियों को घर से तकिया या फिर बेडशीट अब नहीं लानी पड़ेगी।
वर्तमान समय में जो नई ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन ट्रेनों मैं अभी बेडरॉल का सप्लाई नहीं हो रहा है। इन ट्रेनों के एसी के सभी क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को घर से ही चादर और कंबल लाना पड़ रहा है यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई व्यवस्था की
अब भागलपुर जंक्शन स्थिति प्लेटफार्म नंबर एक पर फूड स्टॉल में बेडशीट तथा को कोविड किड बिकने लगी है। रेलवे की इस व्यवस्था से यात्रियों को अब राहत प्राप्त होगी।
फूड स्टॉल काउंटर पर कोरोना के कारण मास्क तथा सेना टाइज़र भी उपलब्ध कराया गया है। ₹10 से लेकर यह ₹50 के मास्क काउंटर पर उपलब्ध है। साथ ही अलग-अलग कंपनियों के सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए गए हैं। महामारी के वजह से यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करना अनिवार्य है। जंक्शन पर मास्क नहीं पहनने वालों के लिए जुर्माना रखा गया है। उनसे जुर्माना वसूला जाता है। अब काउंटर पर मास्क मिलने के पश्चात यात्रियों को राहत मिलेगी। यदि कोई यात्री मास्क भूल भी जाता है तो वह काउंटर पर जाकर खरीद सकेगा।
यही नहीं बल्कि इसके ही जंक्शन पर ऑन पेमेंट बेडराल की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। यात्रियों को इससे काफी सहायता प्राप्त होगी। आने वाले समय में कई और भी सुविधाएं हैं जो स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।